नई दिल्ली (नेहा): भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला वनडे वडोदरा में जीता था, जबकि दूसरे मैच में राजकोट में न्यूज़ीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी।
तीसरा और निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। न्यूज़ीलैंड की टीम भारत में अब तक कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ नहीं जीत पाई है, जबकि भारत मार्च 2019 से लगातार हर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अपराजेय रहा है। टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।


