मुंबई (नेहा): साउथ सिनेमा के सफल फिल्ममेकर एटली के घर एक बार फिर खुशियों की आहट सुनाई दे रही है। एटली और उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर प्रिया एटली ने हाल ही में यह एलान किया है कि वो दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही न सिर्फ उनके फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। तस्वीरों में प्रिया एटली बेहद सादगी भरे लेकिन भावुक अंदाज में नजर आईं। हरे रंग की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती प्रिया के साथ एटली और पहले बेटे मीर भी दिखाई दिए। प्रिया एटली ने अपने पोस्ट के जरिए भावनात्मक शब्दों में बताया कि उनके घर का माहौल अब और ज्यादा अपनापन और गर्माहट से भरने वाला है। उन्होंने फैंस से प्यार, दुआओं और आशीर्वाद की अपील की। इस पोस्ट में जिस तरह पूरे परिवार के नाम शामिल किए गए, उसने लोगों का दिल जीत लिया।


