नई दिल्ली (नेहा): भू-राजनीतिक तनाव में वृद्धि, वैश्विक बाजार की कमजोरियों और विदेशी निधियों की लगातार निकासी के कारण निवेशकों में दहशत फैलने से बुधवार को शेयर बाजार के सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, रुपये की लगातार कमजोरी के बीच वित्तीय, बैंक और उपभोग शेयरों में बिकवाली ने भी बाजारों पर दबाव बढ़ा दिया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.84 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान बेंचमार्क 1,056.02 अंक या 1.28 प्रतिशत गिरकर 81,124.45 पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75.00 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 25,157.50 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में सतर्कता और डॉलर की मजबूत मांग के बीच बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले तेज गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 76 पैसे गिरकर सर्वकालिक निचले स्तर 91.73 (अस्थायी) पर बंद हुआ।


