नई दिल्ली (नेहा): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शोएब इकबाल ने रविवार को आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शोएब पुरानी दिल्ली और मटिया महल विधानसभा से 6 बार विधायक रह चुके हैं। इकबाल ने कहा कि आप जनता से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रही है। MCD चुनावों में चांदनी महल वार्ड की सीट पर AAP ने शोएब और उनके बेटे आले इकबाल की सहमति के बिना किसी अन्य उम्मीदवार का ऐलान कर दिया, जिससे वे बेहद नाराज हो गए। बता दें कि दिल्ली एमसीडी उपचुनाव 30 नवंबर को होने वाले हैं।
सोशल मीडया में एक वीडियो के माध्यम से शोएब इकबाल ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा और नीतियों से काफी परेशान आ चुका हूं। इसलिए मैं आप पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। आम आदमी पार्टी जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पा रही है। इकबाल ने 2020-25 के कार्यकाल के लिए मटिया विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक थे। 2020 के चुनावों से पहले आप में शामिल होने से पहले उन्होंने 1993 से जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी, जनता दल(सेक्युलर) और कांग्रेस समेत कई दलों में रहते हुए इस सीट पर कब्जा किया था।
बता दें कि शोएब ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया। शोएब के बेटे आले मुहम्मद इकबाल वर्तमान में AAP से विधायक हैं। चांदनी महल से पार्षद रह चुके हैं, जहां उन्होंने डिप्टी मेयर का पद भी संभाला। 2020 के विधानसभा चुनाव में शोएब ने AAP टिकट पर मटिया महल जीता था। 2025 के चुनावों के लिए पार्टी ने आले को उम्मीदवार बनाया, जो मटिया महल से वर्तमान में विधायक हैं।


