नई दिल्ली (पायल): राजस्थान की राजधानी जयपुर से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आई है। जयपुर के चोमू इलाके में बुधवार सुबह हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा रामपुरा पुलिया के पास हुआ, पीड़ित खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह अन्य को चोमू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां तीन अन्य ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और उनके पति लकी श्रीवास्तव (30) शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार जयपुर के एसमएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद SUV चालक मौके से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।