नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla भारत में अपनी कारों की बिक्री कर रही है। निर्माता की ओर से देश में पहले शोरूम को मुंबई में खोला जा चुका है। इसके बाद विस्तार करते हुए निर्माता अपने दूसरे शोरूम को जल्द शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे शोरूम को किस शहर में किस जगह पर कब तक शुरू किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से भारत में दूसरे शोरूम को खोलने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस शोरूम को उत्तर भारत में शुरू किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक टेस्ला की ओर से दूसरे शोरूम को देश की राजधानी दिल्ली में शुरू किया जाएगा। फिलहाल निर्माता की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला के दूसरे शोरूम के लिए दिल्ली में जगह भी तय हो गई है। दिल्ली में एयरोसिटी में टेस्ला का दूसरा शोरूम शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में दूसरे शोरूम को अगस्त 2025 में शुरू किया जा सकता है।
टेस्ला के दूसरे शोरूम को एयरोसिटी में शुरू करने का प्रमुख कारण यह है कि यह जगह न सिर्फ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। बल्कि यह जगह गुरुग्राम के भी काफी पास है। इसके साथ ही इस जगह पर दुनियाभर के कई बड़ी कंपनियों के होटल भी मौजूद हैं। एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम को 15 जुलाई 2025 को ही मुंबई में शुरू किया है। टेस्ला की ओर से तभी Model Y को भी लॉन्च किया गया है। जिसके कुछ समय बाद ही इस गाड़ी के लिए देशभर में बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया था। टेस्ला की ओर से ऑफर की जा रही Model Y की भारत में एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।