मुंबई (नेहा): फिल्म ‘सैयारा’ ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया है। फिल्म को मिल रही जबरदस्त सफलता के बाद इसके मेकर्स ने एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की। इस पार्टी में लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। पार्टी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अहान और अनीत फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब दिखते हैं। यहां तक कि डांस करते हुए अहान, अनीत को बाहों में भर लेते हैं और उनके माथे पर किस भी करते हैं। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है। फैंस अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अहान और अनीत सिर्फ फिल्म में नहीं, असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा – “इनकी केमिस्ट्री तो कमाल की है!” “अहान और उनकी ‘सैयारा’ साथ में बहुत अच्छे लगते हैं!”