इटावा (नेहा): सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार आने पर इटावा की विरासत को बचाते हुए उसे बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।शहर में अभी शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ- साथ कई बड़ी सुविधाओं की दरकार है, इसको ठीक किया जाएगा। वे रविवार को शास्त्री चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर इटावा फाउंडेशन के पितृ विसर्जन भंडारा कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में इटावा और मैनपुरी जनपद का खासा योगदान है। इसको भु़लाया नहीं जा सकता। मुगले-ए- आजम के निर्माता के आसिफ इटावा के ही थे। उन्होंने उनकी याद में एक थीम पार्क बनाने का फैसला किया है। जब भी मौका मिला तो थीम पार्क बनाया जाएगा। यहां पर प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिग को भी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कभी इस जनपद की पहचान डकैतों की गोलियों से होती थी, अब लायन सफारी में शेरों की दहाड़ गूंजती है। हालांकि तंज भी कसा और कहा कि सफारी को अभी महत्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने शहर में राष्ट्रीय स्तर का शूटिंग केंद्र बनाने की बात भी कही। फाउंडेशन के अध्यक्ष विश्वपति त्रिवेदी ने उनका स्वागत किया।