नई दिल्ली (राघव): भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय एयरलाइनों ने यात्रियों से देश भर के एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए अतिरिक्त समय देने की अपील करते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें, पाकिस्तान ने बीती रात सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया को टारगेट बनाकर आठ मिसाइलें दागीं, जिनमें से सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने सफलतापूर्वक रोक दिया।
सूत्रों के मुताबिक, सभी एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (एसएलपीसी) से गुजरना होगा और टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने भी बीते गुरुवार को देश भर के सभी एयरलाइनों और एयरपोर्ट को सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया। खबर के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।
घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि 8 मई 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग 22 मई 2025 तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए बदलाव/कैंसिलेशन फीस माफी के लिए योग्य हैं। एयरलाइन ने कहा कि इन असाधारण समय में, सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं।
एयर इंडिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित एयरपोर्ट पर पहुंचें। चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाता है। एक और घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए एक पोस्ट में लिखा- भारत भर के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए वैध सरकारी-अनुमोदित फोटो पहचान डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, 7 किलोग्राम तक के वजन वाले केवल एक हैंडबैग की अनुमति होगी। सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा।