नई दिल्ली (नेहा): भारत की शीतल देवी ने शनिवार (27 सितंबर) को विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बिना बाजू वाली पहली तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया है। महज 18 साल की उम्र में शीतल ने महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में तुर्किये की दुनिया की नंबर एक पैरा तीरंदाज ओजनूर क्यूर गिर्डी को 146-143 से हराकर कर गोल्ड मेडल जीता। पैरों से धनुष उठाकर और मुंह से तीर चलाने वाली शीतल के प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है। वहीं, इस अद्भुत उपलब्धि पर देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शीतल की जमकर तारीफ की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिंद्रा ने शीतल देवी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “शीतल, मेरे नजरिए में आप हमेशा से ही विश्व चैंपियन रही हैं। आप लोगों के दिल जीतने में भी चैंपियन हैं। आपने मुझे जो तीर दिया था, वह हमारे परिवार के लिए कीमती स्मृति बन जाएगा. आपकी बहादुरी हमें हमेशा प्रेरित करेगी।”