नई दिल्ली (नेहा): Apple चीन को अलविदा कहने जा रहा है। दरअसल नॉर्थईस्ट चीन के डालियान शहर में स्थित पार्कलैंड मॉल के ऐपल स्टोर को अगले महीने बंद कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा कंपनी ने सोमवार को की थी। बता दें कि 2008 में चीन में ऐपल स्टोर खुलने के बाद यह पहला मामला है जब किसी ऐपल स्टोर को बंद किया जा रहा हो। ऐपल की ओर से इसके पीछे स्थानीय वजहों को जिम्मेदार बताया गया है लेकिन जानकारों का मानना है कि यह चीन और अमेरिका के बीच की तनातनी का नतीजा भी हो सकता है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि सारा मामला आखिर है क्या?
ऐपल ने घोषणा की है कि वह डालियान शहर में पार्कलैंड मॉल के ऐपल स्टोर को 9 अगस्त को बंद कर देंगे। इसे लेकर ऐपल के प्रवक्ता ब्रायन बंबरी का कहना है कि “पार्कलैंड मॉल में कई अन्य ब्रांड जैसे माइकल कोर्स और अर्मानी पहले ही बंद हो चुके हैं। इसलिए हमने यहां का एप्पल स्टोर बंद करने का फैसला किया है।” बंबरी का इस बारे में यह भी कहना है कि डालियान शहर के लोगों की सेवा करना हमारे लिए खुशी की बात रही है। वहीं ऐपल के स्टाफ के सभी सदस्यों को उनका काम जारी रखने का मौका मिलेगा।
जहां एक और जानकार इस फैसले को चीन और अमरिका के बीच की तनातनी का नतीजा बता रहे हैं वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ऐपल की चीन में गिरती सेल का नतीजा है। बता दें कि चीन ऐपल के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है लेकिन पिछली 6 तिमाहियों से चीन में ऐपल की सेल लगातार गिर रही है। साल 2024 में चीन में ऐपल की कमाई 66.95 बिलियन डॉलर थी, जो कि साल 2022 में 74.2 बिलियन डॉलर था। यानी कि इस दौरान ऐपल की चीन में सेल 10% कम हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा वीवो, शाओमी और हुआवे जैसे लोकल प्लेयर्स की बढ़की लोकप्रियता का भी नतीजा है कि चीन में ऐपल की सेल गिरी है।
बता दें कि चीन में ऐपल के बाकी स्टोर्स चलते रहेंगे और एक नया स्टोर खोले जाने की भी संभावना है। डालियान शहर में ही एप्पल का एक और स्टोर Olympia 66 मॉल में है। यह स्टोर पहले की तरह ही चलता रहेगा। इसके अलावा दक्षिण चीन के शेन्जेन शहर में ऐपल एक स्टोर खोलने वाला है। इस तरह के साल के आखिर तक चीन में ऐपल स्टोर्स की संख्या वापिस 58 हो जाएगी, भले एक स्टोर बंद किया जा रहा हो। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चीन में ऐपल स्टोर का बंद होना वहां की आर्थिक स्थिति को भी दर्शाता है।