दुबई (नेहा): क्या पाकिस्तान एशिया कप से हट जाएगा? क्या पाकिस्तान एशिया कप में बरकरार रहेगा? यूएई में पिछले कुछ दिन क्रिकेट से ज्यादा यही अटकलबाजी छाई रही। कयासों का दौर यूएई के खिलाफ बीती रात होने वाले मैच से चंद घंटे पहले तक जारी था। भारी ड्रामे के बीच पाकिस्तानी टीम मैच खेलने आई और मुकाबला जीतकर अब सुपर-फोर के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। मगर सवाल ये उठता है कि मैच एक घंटे देरी से क्यों शुरू हुआ? उस बंद कमरे की मीटिंग में कौन-कौन था? वहां क्या बातचीत हुई? चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से सारा घटनाक्रम समझाते हैं।
पाकिस्तान-यूएई के मैच में टॉस से पहले काफी ड्रामा, ढेरों ईमेल, फोन कॉल, बातचीत और आरोप-प्रत्यारोप हुए क्योंकि मोहसिन नकवी की अगुवाई वाली पीसीबी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर अड़ी थी। हालात और भी बदतर तब हो गए जब टीम ने यूएई के खिलाफ मैच के लिए निर्धारित समय पर स्टेडियम जाने के लिए टीम बस में सवार न होने का फैसला किया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के बीच बातचीत के कारण मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, लेकिन जब दोनों कप्तान टॉस के लिए लाइन में खड़े हुए तो मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट वहीं मौजूद थे।