नई दिल्ली (नेहा): इस महीने यानी नवंबर में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटने बैंक ब्रांच जाना है तो पहले बैंक हॉलीडे के की जानकारी जरूर ले लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि नवंबर, 2025 में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, ये छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं होंगी, बल्कि राज्य-दर-राज्य अलग-अलग रहेंगी। यानी कुछ तारीखों पर जहां एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे, वहीं दूसरे राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इन 11 छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।
बैंक हॉलिडे के दौरान ग्राहक आप अपने वित्तीय कामकाज ऑनलाइन कर सकेंगे। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई (UPI) और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। लेकिन छुट्टी वाले दिन चेक क्लीयरिंग और अन्य ओवर-द-काउंटर सेवाएं, जो नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती हैं, अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।


