नालंदा (राघव): बिहार के नालंदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस घटना में एक चिकित्सक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा के पास की है। मृतक की पहचान डॉ. सुनील कुमार के रूप में हुई है जो कि एक पशु चिकित्सक है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉ. सुनील कुमार बुधवार देर शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में राणा बीघा के समीप ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही डॉ. सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है।