सीवान (राघव): बिहार के सीवान जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर राखी लाने जा रहे एक युवक की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गैस एजेंसी के समीप की है। मृतक की पहचान जीरादेई निवासी स्व. चंद्रिका सिंह के पुत्र विपेंद्र कुमार सिंह (35 वर्षीय) के रूप में हुई है। विपेंद्र रेस्टोरेंट संचालक थे। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विपेंद्र की बहन ने रक्षाबंधन पर राखी भेजी हुई थी। वह अपने दोस्त के साथ घर से राखी लेने के लिए निकला था, तभी रेपुरा गैस एजेंसी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से विपेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।