नई दिल्ली (नेहा): बिहार में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अक्टूबर में जारी कर सकता है। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, मतदान नवंबर में दो या तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि चुनाव की घोषणा दुर्गा पूजा और दशहरा के तुरंत बाद, यानी अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है। मतदान नवंबर में संभवतः छठ पूजा के बाद होगा। मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच कराए जाने की उम्मीद है। पूरी चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।