छौड़ादानो (नेहा): दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई, जब वे शौच से लौटकर घर के मुख्यद्वार के पास चापाकल पर हाथ–पांव धो रहे थे।
तीन अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और नजदीक से कामेश्वर पर आधा दर्जन गोलियां बरसा दीं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक की मां और उनके भाई महेश सहनी व रमेश सहनी दौड़कर पहुंचे तो कामेश्वर को खून से लथपथ देख चीत्कार कर उठे।
गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलने पर दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। बाद में छौड़ादानो, महुआवा तथा जिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया। रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद, डीआइयू, एफएसएल और डाग स्क्वाड की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
पुलिस ने मृतक के पुत्र सावन कुमार से जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। जिला पुलिस के अनुसार, हत्या की प्राथमिकी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हत्या पुरानी रंजिश में हुई है या राजनीतिक, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रक्सौल एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण है। पुलिस गश्त लगा रही है। वहीं, रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि सीमावर्ती पर्सा और बारा जिला नेपाल में आपराधिक मामले दर्ज हैं।


