उत्तराखंड(लक्ष्मी): उत्तराखंड के गढ़वाल से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी बाल-बाल बच गए जब बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक पहाड़ भरभराकर गिर गया। वे उस समय भूस्खलन पीड़ितों से मिलने जा रहे थे और खतरे को भांपते ही अपनी गाड़ी से उतरकर सुरक्षित स्थान की ओर तेजी से भागे। सांसद ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया है।
बता दें कि बदरीनाथ हाइवे पर मानसून के दौरान इस बार नया भूस्लखन जोन कर्णप्रयाग व नंदप्रयाग के पास बीच उमटा में उभरा है। इस भूस्खलन जोन में हाइवे पर बार बार भूस्खलन के चलते बाधित होने से खासी दिक्कतें हुई थी। अब भूस्खलन जोन से लगे आरसीसी पुल के एक छोर पर सड़क धंसने से पुल की नींव खोखली हो गई है। स्थिति यह है कि फिलहाल यहां पर वनवे में ट्रेफिक संचालित हो रहा है।
नाले में पुल के नीचे भूस्खलन का मलबा भरा पड़ा है अगर नाले में पहाडियों से पानी का जलस्तर बढा तो बड़ी मुसीबत सामने आ सकती है। कर्णप्रयाग से बदरीनाथ की ओर तीन किमी उमटा में इस बार नया भूस्खलन जोन उभरा है। जो दो सौ मीटर क्षेत्र में विस्तार ले चुका है। इस भूस्खलन जोन में मानसून के दौरान प्रतिदिन हाइवे बाधित किया।
खास बात तो यह है कि एनएच द्वारा भारी संसाधनों के बाद भी हाइवे सुचारु करने में दिक्कतें हुई यही कारण रहा कि जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी द्वारा एनएच के अधिकारियों पर आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। अब मानसून थमने के बाद भूस्खलन जोन के एक छोर पर नाले में बने आरसीसी पुलिया के बदरीनाथ की ओर का एबेडबमेंट से लगा हाइवे धंस गया है।
स्थिति यह है कि पुल के एबेडमेंट सहित सड़क के नीचे खोखला हो गया है। हाइवे पर वनवे में यातायात सुचारु किया गया है। लेकिन यह जुगाड़ किसी दिन बड़ी मुसीबत को सामने ला सकता है। फिलहाल एनएच स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर कार्ययोजना बना रहा है।