मुक्तसर (पायल): कनाडा के बर्फीले मौसम में एक सड़क दुर्घटना में वारिंगखेड़ा गांव के 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की जान चली गई। नोवा स्कोटिया के सिडनी में सड़क पर जमी बर्फ पर फिसलने के कारण उसकी कार की एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि गुरप्रीत सिंह वारिंगखेड़ा गांव के किसान जसकरण सिंह का इकलौता बेटा था। वह करीब तीन साल पहले अपनी पत्नी के साथ कनाडा गया था और उनकी पीआर फाइल संलग्न थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल गुरप्रीत सिंह अपनी पत्नी को कार्यस्थल पर छोड़कर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में एक जानलेवा हादसा हो गया।
यहां बता दें कि जब दुखद घटना की खबर पहुंची तो वारिंगखेड़ा गांव में मातम छा गया। जिस दौरान मृतक के चाचा प्रितपाल सिंह वड़िंग ने कहा कि गुरप्रीत सिंह के शव को भारत लाने के लिए कनाडा में दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

