नई दिल्ली (नेहा): गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरा देश गणेश भक्ति में लीन रहा। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने भी परिवार संग गणेश चतुर्थी मनाई। सागरिका घटगे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे का चेहरा दिखा दिया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर जहीर खान और सागरिका घटगे ने अपने बेटे फतेह सिंह खान का चेहरा दुनिया को दिखाया है। बुधवार को कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गणेश चतुर्थी की फोटोज शेयर की हैं।
वायरल तस्वीरों में कपल अपने बेटे संग मस्ती करते और हंसते हुए नजर आ रहा है। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। गणेश उत्सव के मौके पर पूर्व एक्ट्रेस इस आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। गोल्डन सूट पहने सागरिका अपने बेटे को गोद में लिए दिख रही हैं। वायरल फोटोज में जहीर इकबाल को भी अपनी पत्नी के साथ पूजा करते देखा गया। इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में जहीर खान भी बहुत हैंडसम लग रहे थे।
इस फोटो में कपल के बेटे फतेह सिंह खान की क्यूटनेस दिख रही है। जहां वो अपने पापा के साथ प्लेट में सजी मोदक उठाते नजर आ रहे हैं। सागरिका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया, हमारे तरफ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।’ बता दें कि सागरिका घटगे और जहीर इकबाल ने अपने बेटे का अप्रैल के महीने में वेलकम किया था। अब 6 महीने बाद उनके प्यारे से बेटे का फेस रिवील होता देख फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं।