नई दिल्ली (नेहा): भारत सरकार ने पूरे देश में ई-पासपोर्ट सिस्टम शुरू कर दिया है। यह पासपोर्ट को ज्यादा सुरक्षित और तेज बनाने का बड़ा कदम है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब से जो नया पासपोर्ट बनेगा, उसमें एक छोटा-सा चिप लगेगा। यह चिप आइडेंटिटी चोरी रोकने और हवाई अड्डे पर जांच को तेज करने में मदद करेगा। पुराने पासपोर्ट अभी भी पूरी तरह चलेंगे, जब तक उनकी तारीख खत्म नहीं हो जाती। नया पासपोर्ट सिर्फ वही लोग लेंगे जो नया बनवाएंगे या पुराना रिन्यू करवाएंगे। इस पासपोर्ट्स की सबसे खास बात माइक्रो चिप है, जो कई काम आसान कर देगी। इससे एयरपोर्ट पर भी आपका समय बचेगा। चलिए विस्तार से समझते हैं कि नए पासपोर्ट में क्या है और इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
ई-पासपोर्ट एक खास तरह का पासपोर्ट है। इसमें पुराने कागज वाले पन्ने तो रहते ही हैं, लेकिन कवर के अंदर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक चिप भी लगा होता है। इस चिप में आपका नाम, फोटो, उंगलियों के निशान और दूसरी जरूरी जानकारी सुरक्षित रहती है। जैसे आपके फोन का सिमकार्ड होता है और उसमें पूरी जानकारी सेव रहती है, ठीक उसी तरह से पासपोर्ट पर लगे चिप में भी आपकी जानकारी रहती है।
पासपोर्ट की चिप में सारी जानकारी डिजिटल तरीके से सुरक्षित रहती है। दुनिया के किसी भी हवाई अड्डे पर मशीन इसे एक सेकंड में पढ़ सकती है। जानकारी पर डिजिटल साइन होता है, इसलिए कोई इसे बदल नहीं सकता। अगर कोई नकली पासपोर्ट बनाएगा तो मशीन तुरंत पकड़ लेगी। कई बड़े हवाई अड्डों पर इस पासपोर्ट के होने से अपने आप गेट खुल जाते हैं, वहां जांच नहीं करनी पड़ती। इससे लाइन में लगने का समय बहुत कम हो जाता है।


