नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा को लेकर सभी लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म का सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज बना हुआ है। लोगों का ये मानना है कि स्त्री की तरह ही थामा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। बीते दिन फिल्म थामा का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था, जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन, डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार और श्रद्धा कपूर शामिल हुईं। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि लोग सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा के ट्रेलर लॉन्च पर श्रद्धा कपूर ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का मेरा सबसे पसंदीदा हिस्सा है। जब दिनेश ने मुझे इसके बारे में बताया, तो मैंने कहा, आपका नाम सचमुच दिनेश विजन (Vision) होना चाहिए। दोस्तों, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब छोटी स्त्री नाम की एक एनिमेटेड फिल्म ला रहा है, जो सिनमाघरों में रिलीज होगी। बच्चों, परिवारों, यानी सबके लिए यह धमाल फिल्म होगी। भारत के लिए यह बहुत रोमांचक समय है। इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना शानदार लगता है।’
दिनेश विजन ने छोटी स्त्री के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बच्चे और बड़े स्त्री को साथ देखते हैं। छोटी स्त्री को अमर और निरेन ने खास तरीके से बनाया है। इसका आखिरी सीन स्त्री 3 से जुड़ेगा, यानी यह एनिमेशन से लाइव-एक्शन फिल्म में बदलेगा। यह फिल्म यह भी बताएगी कि स्त्री की बैकस्टोरी क्या है। यह स्त्री 3 से 6 महीने पहले रिलीज होगी।’ जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो लॉन्च किया गया। श्रद्धा कपूर ने बताया कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की कई फिल्में पाइपलाइन में है, जिसे देखने के लिए सभी लोग बेताब हैं।