किन्नौर (नेहा): जिला किन्नौर के पानवी खड्ड में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ मलबे ने कुछ समय के लिए सतलुज नदी के बहाव को रोक दिया। इस कारण लोग दहशत में आ गए। प्रशासन ने हूटर बजाकर लोगों को चेतावनी जारी करना शुरू कर दी। काफी देर तक बहाव रुका रहा, लेकिन बाद में खुद ही बहाव चालू हो गया।
राहत की बात यह रही कि बादल फटने व बाढ़ की घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सतलुज नदी का बहाव जरूर बढ़ गया है। इस कारण नदी के आसपास के लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया गया है। इसी प्रकार टापरी के समीप एक नाले में भी बाढ़ आई, लेकिन वहां भी कोई नुकसान नहीं हुआ। पागल नाला के पास अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच) को प्रशासन ने बहाल कर दिया है।
वहीं, निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट रात को अवरुद्ध हुआ था, जिसे मौसम खुलते ही एनएचएआई ने युद्ध स्तर पर बहाली कार्य शुरू कर दिया है और आशा जताई जा रही है कि कुछ देर में सड़क बहाल हो जाएगी। एनएच पांच पर भूस्खलन के कारण कई वाहन फंसे हुए हैं, लोग हाईवे के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जिला किन्नौर में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।