सोनीपत (नेहा): स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विवाद के बीच के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सोनीपत में कहा कि ऐसे तमाम कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे, हमें उनसे सावधान रहना होगा।
सीएम योगी ने कहा, “एक योगी, एक संत के लिए, एक संन्याaसी के लिए धर्म और राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं है। उनकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं होती, धर्म ही उनकी प्रॉपर्टी, राष्ट्र ही उनका स्वाभिमान है। धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, ऐसे लोगों से सतर्क रहें।” सीएम योगी के इस बयान को मौनी अमावस्या के दिन से प्रयागराज में चल रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।


