अमरोहा (राघव): भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी भरी मेल भेजी गई है। रविवार शाम मोहम्मद शमी की मेल आईडी पर राजपूत सिंदर नाम के युवक ने मेल भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। मोहम्मद शमी इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े हैं तथा आईपीएल खेल रहे हैं। धमकी भरा मेल मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में अपने बड़े भाई हसीब अहमद को बताया था। जिसके बाद सोमवार को मोहम्मद हसीब ने एसपी अमित कुमार आनंद से मिलकर तहरीर दी। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।