मुंबई (राघव): हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (14 जुलाई) को शेयर बाजार में गिरावट रही है। सेंसेक्स 247.01 अंक गिरकर 82,253 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 67.55 अंक की गिरावट रही, ये 25,080.30 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नीचे रहे। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर्स 1.5% तक गिरे। टाइटन, सनफार्मा और पावर ग्रिड में मामूली तेजी रही।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार:
.एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% नीचे 39,470 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.094% चढ़कर 3,179 पर कारोबार कर रहे हैं।
.हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.043% चढ़कर 24,150 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43% ऊपर 3,525 पर बंद हुआ।