नई दिल्ली (नेहा): एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण Meta AI की नई इंग्लिश वॉइस बन गई हैं। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ठीक है, तो मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है! अब मैं मेटा AI का हिस्सा हूं और आप भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मेरी आवाज में इंग्लिश में चैट कर सकते हैं। इस तरह दीपिका पहली ऐसी इंडियन सेलिब्रिटी बन गई हैं, जिन्होंने AI असिस्टेंट को अपनी आवाज दी है।
इसी साल 12 अक्टूबर को दीपिका भारत सरकार की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनीं। इस अचीवमेंट के बारे में दीपिका ने कहा था, ‘मेरी खुद की जर्नी ने मुझे सिखाया कि किसी से मदद लेना कमजोरी की निशानी नहीं है। बल्कि ताकत की निशानी है। बता दें, दीपिका खुद डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं और इस मुद्दे पर खुलकर बात करती रहती हैं।
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘AA22xA6’ में भी काम कर रही हैं।