नई दिल्ली (नेहा): पंजाब में बाढ़ की चिंताजक स्थिती को लेकर अब दिल्ली सरकार भी मदद के लिए सामने आई है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने पंजाब के सीएम कोष में पांच करोड़ रुपये की सहायता देना का एलान किया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा पंजाब के लोगों का दुख दिल्ली के लोगों को भी है। दिल्ली सरकार और जनता बाढ़ प्रभावितों के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने प्रार्थना की कि प्रभावित परिवार जल्द इस संकट से उभरें और पंजाब में सुख-शांति बहाल हो। बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार भी पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को 5 करोड़ रुपये देने का एलान कर चुकी है।
पंजाब में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है जबकि पाठनकोट से लापता हुए तीन लोगों का भी कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। अभी तक अमृतसर में सात, बरनाला में पांच, बठिंडा में चार, होशियारपुर में सात, गुरदासपुर में दो, लुधियाना में चार, पठानकोट में छह, मानसा में तीन, रूपनगर व मोहाली में 2-2 व फाजिल्का, फिरोजपुर, पटियाला व संगरूर में एक-एख शख्स की जान जा चुकी है।
वहीं, नदियों का पानी पंजाब में लगातार किसानों की फसलों को अपनी चपेट में ले रहा है। पानी में डूबकर बर्बाद हुई फसलों का रकबा बढ़कर 1,74,454 हेक्टेयर पहुंच गया है। फाजिल्का, कपूरथला, मानसा, फिरोजपुर, गुरदासपुर और तरनतारन में फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा के अनुसार पंजाब सरकार अपने संसाधनों के जरिये लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है यदि केंद्र सरकार विशेष राहत पैकेज और सूबे की बकाया राशि रिलीज कर दे तो हालात संभल सकते हैं।