नई दिल्ली (नेहा): पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी मानहानि की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। समीर वानखेड़े ने हाल ही शाहरुख खान , गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का केस ठोका था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया है। समीर वानखड़े ने यह भी आरोप लगाया था कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज को उनकी प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर बदनाम करने के इरादे से बनाया गया है। यह भी कहा था कि इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एंजेंसियों को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया है, जिससे जनता के अंदर उन एजेंसियों को लेकर विश्वास कम होता है।
लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने आईआरएस अधिकारी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई से इनकार ही कर दिया। कोर्ट ने याचिका में मांगी गई राहतों पर गौर करते हुए कहा कि यह यहां विचार के लायक नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने समीर वानखेड़े को याचिका में संशोधन करने और फिर से दाखिल करने की इजाजत दे दी। इस मामले में ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के लिए सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और नेटफ्लिक्स के लिए सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी पेश हुए, जबकि वादी के लिए सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी पेश हुए थे।
मालूम हो कि समीर वानखेड़े ने साल 2021 में क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ा था। आर्यन को तब 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और फिर क्लीन चिट मिल गई थी। आर्यन ने अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज डायरेक्ट की है, जिसमें एक सीन में उन्होंने समीर वानखेड़े पर नाम लिए बिना कटाक्ष किया। उस सीन में ड्रग्स की बात दिखाई गई और समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता कैरेक्टर और कलाकार कास्ट किया गया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब मीम्स बने।