नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की MDMA ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने 5 नाइजीरियाई नागरिकों को भी अरेस्ट किया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने 1 अप्रैल 2025 को कार्रवाई करते हुए तिलक नगर समेत कई इलाकों में ड्रग तस्करी की साजिश का पर्दाफाश किया था। इसमें 27.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। इस कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ भी की थी।
गृहमंत्री ने तारीफ करते हुए कहा कि ड्रग्स व्यापार के खिलाफ हमारी खोज जारी है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में बड़े नार्को नेटवर्क का भंडोफोड़ किया गया। पुलिस 27.4 करोड़ की ड्रग्स के साथ 5 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ड्रग्स पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से बरामद की गई। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अर्पाटमेंट की तलाशी में हेरोइन और कोकीन पकड़ी गई थी। जांच में सामने आया कि यह गिरोह युवाओं को ड्रग्स और नशीले पदार्थों की तस्करी में मदद करता था।