नई दिल्ली (राघव): सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आतंकी राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक खालिस्तान आतंकी संगठन और प्रो खालिस्तान एंटी सोशल एलिमेंट 15 अगस्त पर माहौल खराब कर सकते हैं। Ak47, RDX और हैंड ग्रेनेड से दिल्ली को टारगेट करने की कोशिश की जा सकती है।सिख फ़ॉर जस्टिस के स्पीलर सेल भी 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली में माहौल खराब कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सिख फ़ॉर जस्टिस के स्लीपर सेल गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर 15 अगस्त के मौके पर लाल किला और संवेदनशील इलाकों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ये लोग संवेदनशील इलाकों में प्रो खालिस्तान स्लोगन लिखकर माहौल खराब कर सकते हैं।
इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिलों, क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर की तरफ से स्पेशल सेल को खास निर्देश मिला है कि वह सिख फॉर जस्टिस की एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखे। बता दें कि इससे पहले कल नई दिल्ली स्थित लाल किले पर तलाशी के दौरान दो पुराने कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों कारतूस डैमेज लग रहे हैं। उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, ये भी पुराना लग रहा है। अंदेशा है कि कभी किसी प्रोग्राम में लाइट के लिए इस्तेमाल हुआ होगा। इस बरामदगी के बाद एक FIR भी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।