नई दिल्ली (राघव): दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को तेज बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान की दीवार गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम ने मिलकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बिना समय गंवाए हाथों से मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घर के अंदर मौजूद थे।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौतें
हादसे में घायल हुए 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सभी की मौत हो गई।एक अन्य घायल व्यक्ति, हाशिबुल, अभी भी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में महिलाएं, पुरुष और मासूम बच्चियां भी शामिल हादसे में जान गंवाने वालों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
शबीबुल (30 वर्ष)
रबीबुल (30 वर्ष)
मुत्तु अली (45 वर्ष)
रुबीना (25 वर्ष)
डॉली (25 वर्ष)
रुखसाना (6 वर्ष)
हसीना (7 वर्ष)
क्या बोले स्थानीय निवासी बोले?
घटना के चश्मदीद और स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि जैसे ही हादसा हुआ, लोग बिना देर किए मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दर्दनाक था। मलबे से लोगों को निकालने के दौरान स्थिति भयावह थी और ज्यादातर लोग पहले से ही गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।” हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।