नई दिल्ली (नेहा): लंबे वक्त से ‘नाइट लाइफ’ का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। देश विदेश के विभिन्न शहरों की तर्ज पर एनडीएमसी ने भी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में ‘रात्रि व्यंजन बाजार’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एनडीएमसी परिषद की बैठक में लिया गया।
इसके तहत 50-60 फूड ट्रक रात में 10:30 से देर रात्रि एक बजे तक विविध व्यंजन परोसेंगे। एनडीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, यह अवधारणा इंदौर के सराफा बाजार और अहमदाबाद के मानेक चौक जैसे सफल नाइट मार्केट्स से प्रेरित है। इसी तरह विदेश के भी कई बाजार प्रसिद्ध हैं। इसके लिए एनडीएमसी अधिकारियों को योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
वहीं, बैठक की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने की, जिसमें सांसद बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक वीरेंद्र सिंह कादियन और अन्य परिषद सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नागरिक सुविधाओं, आधारभूत ढांचा विकास और कर्मचारी कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक में संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन, कनाट प्लेस समेत 79 सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए चार डिवीजनों में 85.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गई। दिल्ली हाई कोर्ट के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए डीएमआरसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया।
वहीं, इसी तरह, वर्षा जलभराव रोकथाम के लिए कुशक नाला और रिंग रोड नाला की डी-सिल्टिंग के लिए 13.10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। साथ ही, दो सीवर क्लीनिंग मशीनों के लिए 31.08 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।