नई दिल्ली (नेहा): नए साल की शुरूआत से पहले दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है। राजधानी के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। शीतलहर और कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ फ्लाइट्स में देरी हुई है। वहीं इंडिगो एयरलाइन ने भी एडवाइजरी जारी है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की शुरूआत घने कोहरे और ठंड के साथ हुई। इंडिया गेट, अक्षरधाम, नरेला, आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में कोहरे की मोटी परत छाई रही। जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। वहीं कोहरे और शीतलहर के कारण कई फ्लाइट्स में देरी हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 350 के आसपास बना हुआ है।
इंडिगो एयरलाइन ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं। हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की जरूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं। मौसम ठीक होने के बाद, ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे, और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी।’
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, नए साल से पहले कोहरा एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। सोमवार को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। नए साल की शुरूआत यानी 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में बूंदाबांदी की भी संभावना है। यह सर्दियों की पहली बारिश हो सकती है। इसके बाद ठंड बढ़ेगी।

