नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में साल के आखिरी दिन यानी बुधवार को भी घने कोहरे के साथ लोगों की सुबह हुई। घना कोहरा होने की वजह से सड़कों और कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही, जिसके कारण सभी तरह का यातायात प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पर आज कुल 148 उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 150 से अधिक उड़ानें विलंबित हुई हैं। फ्लाइट्स के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ लोगों को प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। आज भी दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 384 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। बता दें कि एनसीआर में घना कोहरा होने की वजह से जहां रेल संचालन पर असर पड़ा तो वहीं उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इतना ही नहीं कोहरा अधिक होने की वजह से हाईवे पर वाहन भी रेंगते नजर आए।
उधर, घना कोहरा होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आज 148 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जबकि 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई हैं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर यात्री अपनी तय ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें लेट हो रही हैं। बता दें कि घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन अभी CAT III प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे हैं, जिसके चलते फ्लाइट्स 150 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं।

