नई दिल्ली (राघव): अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने इस खबर की पुष्टि की। बरोत पिछले कई वर्षों से अपने फेफड़ों का इलाज करा रहे थे। निधन से पहले, शहर के गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी उनका इलाज कर रहे थे। इससे पहले, उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी दीपा बारोट ने बताया कि,”वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे।”
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इसपर रिएक्ट भी किया। एक्टर ने लिखा,”मेरे प्रिय मित्र और डॉन के निर्देशक,चंद्रा बरोट का आज सुबह निधन हो गया… इस क्षति को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.. हमने साथ काम किया था, लेकिन वह किसी और से ज्यादा एक पारिवारिक मित्र थे..मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं।”