टर्नबेरी (नेहा): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान ने अपने परमाणु संयंत्रों में फिर से यूरेनियम का शोधन शुरू करने की कोशिश की तो उन पर फिर से बमबारी होगी। ट्रंप ने यह बात सोमवार को स्कॉटलैंड स्थित अपने गोल्फ रिजार्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से वार्ता में कही है। इससे पहले ईरान ने कहा था कि वह परमाणु हथियार नहीं बनाएगा लेकिन घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए यूरेनियम का शोधन जारी रखेगा। ट्रंप ने कहा, ईरान ऐसे संकेत दे रहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को दोबारा शुरू करने जा रहा है। लेकिन हम उसकी सारी परमाणु संभावनाएं खत्म कर देंगे। वे यूरेनियम का दोबारा शोधन शुरू करेंगे, हम उससे ज्यादा तेजी से उनके परमाणु कार्यक्रम को खत्म कर देंगे।
विदित हो कि जून में अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नातांज और इस्फहान परमाणु संयंत्रों पर हमला कर वहां बंकर बस्टर बम गिराए थे। इन हमलों से ईरानी संयंत्रों को भारी नुकसान हुआ था। ट्रंप ने कहा, यूक्रेन युद्ध के सिलसिले में उन्होंने रूस के लिए 10-12 दिन की डेडलाइन निर्धारित की है। इसके बाद वह यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए अपनी रणनीति पर आगे बढ़ेंगे।
इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रुख को लेकर निराशा व्यक्त की। ट्रंप ने मलाल जताया कि एक तरफ वह यूक्रेन में युद्ध खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं और पुतिन उन कोशिशों में सहयोग करने की जगह हमले बढ़ाते जा रहे हैं।
इस महीने के प्रारम्भ में ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के बारे में निर्णय लेने के लिए रूस को 50 दिन का समय दिया था। इसके बाद उन्होंने रूस और उसके उत्पाद खरीदने वालों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी। लेकिन सोमवार को ट्रंप ने यह अवधि घटाकर 10-12 दिन कर दी है। अपनी कार्रवाई को लेकर यह बात ट्रंप ने स्टार्मर से वार्ता के बाद कही। ट्रंप इन दिनों टर्नबेरी के अपने रिजार्ट में गोल्फ खेल रहे हैं और उसी के बीच यूरोपीय नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं।