नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए दूसरे चरण का सीट अलॉटमेंट आज यानी 28 जुलाई 2025 को जारी कर दिया जायेगा। जिन भी स्टूडेंट्स ने पहले चरण में अपनी सीट को फ्लोट किया था वे या किसी और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे आज शाम 5 बजे तक CSAS डैशबोर्ड में लिस्ट को चेक कर सकेंगे। अब स्टूडेंट्स को जिस भी कॉलेज में सीट आवंटित होगी उन्हें वहां तय तिथियों में प्रवेश लेना होगा। आपको बता दें कि पहले चरण में 93166 छात्रों को सीट अलॉट हुई थी। इसमें से 62,565 छात्रों-छात्राओं ने आवंटित संस्थान में एडमिशन ले लिया था लेकिन 43,741 छात्रों ने सीट अपग्रेड करने का विकल्प चुना था। इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी हो जायेगा।
एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-
1. CSAS 2nd राउंड सीट अलॉटमेंट जारी होने की तिथि: 28 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे)
2. छात्रों द्वारा आवंटित सीट स्वीकार करने की तिथि: 28 से से 30 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे तक)
3. कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करना: 28 से 31 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे)
.4 स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2025 (शाम 4:59 बजे)
डीयू 2nd सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको यूजी एडमिशन विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आप सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
डीयू में इस साल 69 कॉलेजों में 79 कोर्सों में 71, 642 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस बार 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2,39,890 छात्रों से कालेज व कोर्स की 1,68,36,462 वरीयताएं भरी हैं। तीन ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन किया है। अनाथ कोटे में 512 छात्रों ने और सिंगल गर्ल चाइल्ड में 7243 छात्राओं ने आवेदन किया है। डीयू एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।