नई दिल्ली (नेहा): राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 3.9 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बात की जानकारी दी है। इस भूकंप का असर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ क्षेत्र में भी देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले के पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह 10:07 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। इसका केंद्र राजस्थान के समीपी शहर प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मल्हारगढ़ तहसील के कनघट्टी, अमरपुरा में सुबह 10:07 बजे भूकंप जैसे हल्के झटके महसूस किए पिपलियामंडी के आस पास के गांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंदसौर के रेवास-देवड़ा क्षेत्र में भी भूकंप के झटके आए हैं।
मंदसौर से लगे राजस्थान के प्रतापगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कालोनी, मानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए।