नई दिल्ली (नेहा): हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Price Today) के साथ-साथ सोने की कीमत एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। सोने-चांदी की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 8 यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आई है, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी खरीदना शुरू कर दिया।
सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना रिकॉर्ड 1,45,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स गोल्ड फरवरी वायदा 2,438 रुपए या 1.71 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,44,955 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में तेज उछाल देखा गया। स्पॉट गोल्ड 1.6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया और बाद में 4,670 डॉलर के आसपास स्थिर रहा। इस दौरान सोने ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ।


