पटना (नेहा): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग ने 2 वोटर आईडी के मामले में नोटिस भेजा है और 3 दिन में जवाब मांगा है। जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों (बिहार के करगहर एवं पश्चिम बंगाल) की मतदाता सूची में दर्ज पाए जाने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी, करगहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है।
चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा, “इंडियन एक्सप्रेस के कोलकाता पटना संस्करण में दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित खबर के अनुसार आपका नाम बिहार राज्य की निर्वाचक सूची एवं पश्चिम बंगाल की निर्वाचक सूची में दर्ज है। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र-संत हेलेन स्कूल, बी० रानीशंकरी लेन में दर्ज है। साथ ही आपका नाम 209 -करगहर विधान निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या-367 (मध्य विद्यालय, कोनार, उ० भाग) क्र०सं०-621 में दर्ज है।
करगहर निर्वाचन क्षेत्र में आपका मतदाता पहचान पत्र संख्या- IUI3123718 है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा-17 के अनुसार एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में किसी व्यक्ति रजिस्ट्रीकृत नहीं किया जायेगा, उल्लंघन की स्थिति में जन प्रतिनिधिनित्व अधिनियम-1950 की धारा-31 के तहत एक वर्ष का करावास या जुर्माना या दोनो का प्रावधान है। सुनिश्चित करें। अतः एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में अपने नाम की प्रविष्टि के संबंध में तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करें।”


