नई दिल्ली (नेहा): एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को बड़ा झटका लगा है। फ्लोरिडा के मियामी कोर्ट ने टेस्ला को बड़ा झटका देते हुए ऑटोपायलट कार हादसे में 243 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपए) का मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह मामला 2019 का है जब फ्लोरिडा के लार्गो में टेस्ला मॉडल S सेडान ऑटोपायलट मोड में चलते हुए एक SUV से जा टकराई थी। इस दर्दनाक हादसे में 22 साल की नाइबेल बेनावाइड्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसका बॉयफ्रेंड डिलन एंगुलो गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस केस की सुनवाई चार साल तक चली। जूरी ने जांच के बाद माना कि टेस्ला के ऑटोपायलट सिस्टम में खराबी थी और हादसे के लिए केवल ड्राइवर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि कंपनी ने कोर्ट में तर्क दिया कि ड्राइवर उस वक्त फोन इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए कहा कि तकनीकी खामी भी इस हादसे की बड़ी वजह थी।