श्रीनगर (नेहा): एक बार फिर सुरक्षा बलों व आतंकवादियों में मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सेना ने बताया कि आज सोमवार को श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और अभी अभियान जारी है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाबी कार्रवाई में जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।