हापुड़ (राघव): यूपी के जनपद हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है। यूपी और बिहार STF के साथ मिलकर हापुड़ की सिंभावली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कुख्यात बदमाश डब्लू यादव द्वारा बिहार के बेगूसराय से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास को फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया गया था जिनकी हत्या करने के बाद आरोपी बदमाश डब्लू यादव ने शव को जमीन में गाड़ दिया था। इसी मामले में बिहार पुलिस द्वारा 18 जुलाई को इस बदमाश पर 50 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था। आज जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में यूपी STF और बिहार STF द्वारा उसे ढेर कर दिया गया है।
बिहार के बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र में 24 मई को बदमाश डब्लू यादव और उसके अन्य हथियारों से लैस साथियों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता राकेश कुमार उर्फ विकास को अगवा करके उनकी हत्या कर दी गई थी और शव को करीब 5 फीट गहरे गड्ढे में गाढ़ दिया गया था। जिनका शव 29 मई को बेगूसराय और मुंगेर के सीमावर्ती इलाके से करीब 5 फीट गहरे गड्ढे से बरामद हुआ था।
बिहार में हुए सनसनी खेज हत्याकांड में अगवा कर हत्या करने का आरोप डब्लू यादव और उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी सहित उनके साथियों पर लगा था। जिस पर 18 जुलाई को बेगूसराय पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से इस बदमाश की तलाश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही थी
दिनांक 27/28 जुलाई की आधी रात को बदमाश का पीछा करते हुए बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट जनपद हापुड़ में पहुंची थी। जहां सिंभावली थाना क्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर इस बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। इसके द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर किया गया था। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञानडोल थाना साहिबपुर कमाल जनपद बेगूसराय, बिहार गोली लगने से घायल हो गया था जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को जनपद हापुड़ के अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया था जहां डॉक्टर ने इस बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
50 हजार के इस इनामी बदमाश पर करीब दो दर्जन संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं जिसमें लूट ,हत्या रंगदारी जैसे अपराधों के अनेक मामले यूपी और बिहार के अनेक जिलों में दर्ज हैं। पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश को हापुड़ के देवनदी अस्पताल में लाया गया था जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। बदमाश का शव को हापुड़ के देव नंदनी अस्पताल में रखा हुआ है जहां पर हापुड़ पुलिस की एक टुकड़ी मौजूद है।