मुंबई (राघव): हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 83,239 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी करीब 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार:
.एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.075% गिरकर 39,733 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.92% चढ़कर 3,103 पर कारोबार कर रहा है।
.हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.08% गिरकर 23,961 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.074% ऊपर 3,457 पर कारोबार कर रहा है।
. अमेरिका का डाउ जोन्स 0.024% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,393 पर और S&P 500 0.47% ऊपर 6,227 पर बंद हुए।