नई दिल्ली (नेहा): सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिन से दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे तेजी के कारण दोनों धातुएं अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक परिस्थितियों में अनिश्चितता और निवेशकों का रुझान सोना-चांदी की ओर बढ़ने से बाजार में इनके दामों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में चांदी की मांग सोने की तुलना में और अधिक बढ़ने की संभावना है।
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों धातुओं के भावों के अपडेट जारी किए है। आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव दर्ज हुआ है। यदि आप आज, 13 अगस्त को जयपुर के सर्राफा बाजार से सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो उससे पहले एक बार बाजार रेट जरूर देख लें।
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी आई है। शुद्ध सोने के भाव में कल 1200 रुपए ककी कमी आने के बाद आज फिर इसमें 500 रुपए की गिरावट आई है। ऐसे में अब इसके भाव 102,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है। इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 400 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में इसके भाव भी 95,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है। वहीं, चांदी के भाव अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है। इस सीजन चांदी के भाव एक बार भी एक लाख रुपए से नीचे नहीं आए।