नई दिल्ली (नेहा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया है। अमित शाह ने कहा कि ये कल ‘ऑपेरशन महादेव’ में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था।
पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की। इसके बाद अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव ने सवालिया लहजे में अमित शाह से पूछा, “आपकी पाकिस्तान से बात हुई?”