दिल्ली (नेहा): बिहार की नई वोटर लिस्ट जारी हो गई। 22 साल के बाद एसआईआर हुआ था, इसके बाद ये वोटर लिस्ट जारी हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इसी वोटर लिस्ट के आधार पर बिहार में विधानसभा चुनाव कराई जाएगा। एसआईआर को लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई, बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा। सबसे ज्यादा विवाद पहचान पत्र को लेकर रहा। बाद में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को भी पहचान पत्र के तौर पर मंजूरी दी, तब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ। इसके बाद आज फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद ये अंतिम मतदाता सूची तैयार की गई है। चुनाव आयोग की ओर से फाइनल वोटर लिस्ट को इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। अब इसी के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कराए जाएंगे।
अलग-अलग रिपोर्टों के मुताबिक चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। कोई भी मतदाता इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम का डिटेल देख सकता है। बिहार के वोटर (ceoelection.bihar.gov.in) या (voters.eci.gov.in) पर जाकर अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ चुनकर पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से भी पूरी सूची आसानी से देखी और डाउनलोड की जा सकती है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा गया, ‘विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में दिनांक 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता दिए गए लिंक https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकते हैं।’