जालंधर (नेहा): देहात के थाना मकसूदां के अंतर्गत गांव मुबारकपुर में एक घर के बाहर खड़ी कार पर 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुन घर का मालिक बाहर निकला तो आरोपियों ने उस पर भी गोली चलाने की कोशिश की पर उसने घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान गोली कार में लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना मकसूदा पुलिस और करतारपुर के डीएसपी कुंवर विजयपाल मौके पर पहुंचे। उन्हें घटना स्थल से गोलियों के खोल भी मिले हैं। वहीं इस घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है जिसमें 3 आरोपी दिखाई दे रहे हैं।