नई दिल्ली (नेहा): भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की एतिहासिक जीत के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करेगी। ये सीरीज आज (2 अक्टूबर) से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। भारतीय टीम एक ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, जो पिछले 15 सालों में कभी भी देखने को नहीं मिली थी।
अहमदाबाद में खेला जाने वाला ये मैच पिछले 15 सालों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की दिग्गज तिकड़ी के बिना भारत का पहला घरेलू टेस्ट मैच होगा। पिछले 15 सालों में जितने भी घरेलू टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें इन तीनों में से कम से कम एक दिग्गज जरूर खेला है। लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते अब भारतीय टीम सालों बाद इन दिग्गजों के बिना मैदान पर उतरेगी।